सोशल मीडिया पर आए दिन कई रील वायरल होते रहते हैं। कई लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। वायरल होने के लिए लोग मेट्रो से लेकर सड़क पर या अजीब जगहों पर वीडियो बनाते नजर आते हैं। अब एक लड़के का वीडियो बेहद वायरल हो रहा है जो सड़क पर डांस कर रहा है। दरअसल, महिलाएं मार्केट में खरीदारी कर रही होती हैं कि तभी अचानक लड़का सड़क पर अजीबोगरीब डांस करना शुरू कर देता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का स्टैंड पर पहले मोबाइल के कैमरे को सेट करता है और फिर ‘आर…राजकुमार’ के ‘गंदी बात’ गाने पर इतना अजीबोगरीब डांस करता नजर आ रहा है। वह अपने आस पास के लोगों तक का ध्यान नहीं रखता है। उसका डांस देखकर आसपास खड़ी और वहां से गुजर रहीं महिलाएं घबरा जाती हैं। कई महिलाऐं तो वहां तेजी से भाग निकलती है। वह इस तरह डांस कर रहा होता है कि किसी को भी चोट पहुंच सकती है।
View this post on InstagramA post shared by Yogesh Desi (@yogesh__desi__2)
करोड़ों बार देखा गया वीडियो
इस मजेदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर yogesh__desi__2 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 17 मिलियन यानी 1.7 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 7 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
You may also like
Bihar Election News 2025: नीतीश का विकास वाले 'मास्टर स्ट्रोक' पर फोकस तो अमित शाह ने 'घुसपैठियों' को निकालने का किया वादा
लद्दाख हिंसा पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की चिंता, सरकार से संवाद की अपील
मुझे अपने काम का बखान करना पसंद नहीं: सोनाली कुलकर्णी
माउंट नन पर सफल चढ़ाई: आईटीबीपी की अखिल महिला टीम का ध्वजारोहण समारोह
राजस्थान : बीएपीएस मंदिर में 'महिला दिवस' महोत्सव, नारी शक्ति का भव्य सम्मान